अयोध्या। एसएसपी मुनिराज जी ने शहर में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से थाना कैंट व थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त करते हुए भ्रमण किया। इस दौरान उन्होने अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया।
एसएसपी मुनिराज जी ने कहा कि टैफिक व्यवस्था हम कैसे ठीक कर सकते है इसका प्लान तैयार कर रहे है। जहां पर अतिक्रमण दिखाई दे रहा है उसको हटाया जा रहा है। ट्रैफिक के लिए यह भी देखा जा रहा है कि चौराहों पर लगे सिग्नल ठीक तरीके से काम कर रहे है अथवा नहीं। बेहतर पाकिंग व्यवस्था की जनता को उपलब्ध करायी जायेगी। वहीं रौनाही थाना में हुई घटना में अधिवक्ताओं में आक्रोश के बारें में उन्होने कहा कि रौनाही प्रकरण में पुलिस अपनी जांच कर चुकी है। वहां पर जो दो परिवार के बीच सिविल डिस्प्यूट है। वहां पर पुलिस गयी थी। जो तहसील के आदेश का एक पक्ष का उल्लघंन किया है उसको देखने पुलिस बल मौके पर गया है। वर्तमान में वहां शांति व्यवस्था है। यह सिविल डिस्प्यूट है। हमारा काम शांति व्यवस्था कायम रखना है।