Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मां कामाख्या धाम व हनुमान किला में होंगे...

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मां कामाख्या धाम व हनुमान किला में होंगे विशेष आयोजन

0

◆ रूदौली के हर देवालय में होगा विशेष अनुष्ठान : राम चंदर यादव


अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को रूदौली क्षेत्र की हर ग्राम सभा में भव्य रूप मनाए जाने की तैयारी चल रही है। विधायक राम चन्दर यादव ने बताया कि रुदौली की ग्राम पंचायतों एवं नगर के सभी मठ मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा के दिन अनुष्ठान किया जाएगा। मां कामाख्या धाम में पंडित शशिकांत द्वारा व रुदौली के हनुमान किला में पंडित प्रशांत महाराज के द्वारा 15 से 22 जनवरी तक श्रीराम कथा अयोजित होगी। कथा के उपरांत प्रसाद का वितरण किया जायेगा। कथा का मुख्य उद्देश्य भगवान श्री राम के आदर्शों को जन-जन तक ले जाना व युवा पीठी को सही मार्ग मार्ग दिखाना है।

उन्होंने बताया कि मां कामाख्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा के दिन होने वाले आयोजनों को लेकर टीमें बनायीं गयी है। हर घर राम ज्योति के माध्यम से क्षेत्र के हर घर व दुकानों को प्रकाशित करने का लक्ष्य रखा गया है।

रुदौली विधायक ने बताया कि प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि में 500 वर्षो के संघर्ष के बाद प्रधानमंत्री द्वारा आगामी 22 जनवरी के दिन राम लला अपने भव्य दिव्य भवन में विराजमान होंगे। पूरा विश्व इस अलौकिक पल का साक्षी बनने वाला है। देश के हर कोने से प्रभु श्रीराम के लिए उनके भक्त कुछ न कुछ भेंट लेकर आ रहे है। इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में देश के आम नागरिक से लेकर देश के श्रेष्ठ उद्योगपतियों, फिल्म जगत, खेल जगत सहित हर क्षेत्र के लोगों की उपस्थिति अयोध्या में होने वाली है।

श्रीराम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्रीराम ज्योति जलाने की अपील  देशवासियों से की गयी है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अपार जनसमुदाय आना चाहता है। किन्तु यह संभव नहीं है इसीलिए सभी से अपील है कि 22 जनवरी अपने निवास के आस-पास के देवस्थानों पर भजन कीर्तन पूजन का कार्यक्रम आयोजित करें। 23 जनवरी के बाद अयोध्या आ कर प्रभु का दर्शन लाभ लें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version