Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित मासूम अक्षित की मद्द के आगे आये सपा...

थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित मासूम अक्षित की मद्द के आगे आये सपा विधायक अभय सिंह

0

अयोध्या। थैलेसीमिया बीमारी से जूझ रहे पांच साल के मासूम अक्षित की मद्द के लिए सपा विधायक अभय सिंह आगे आये है। बीकापुर तहसील के ग्राम पंचायत बैतीकला का रहने वाले अखिलेश मिश्रा का बेटा है अक्षित। गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने उसे एक माह का वेतन दिया है। मासूम की मद्द के लिए उन्होने अपील भी की है।
अखिलेश मिश्रा ने बताया कि अब तक लगभग 15 लाख से आसपास का खर्चा इलाज पर हो चुका है । अक्षित का इलाज लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल से चल रहा है परंतु इसका स्थाई इलाज दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में ऑपरेशन द्वारा किया जाना है जिसमें लगभग 50 लाख का खर्चा आएगा इतनी रकम उनके पास नहीं है । अक्षित को बोन मैरो उसका 2 वर्षीय छोटा भाई धैर्य डोनेट करेगा । इसी तरह अखिलेश के बड़े भाई राजेश मिश्रा के लगभग 5 वर्षीय पुत्र अंश को यह बीमारी थी जिसका इलाज पीजीआई से चल रहा था बाद में उधार लेकर और गहने बेचकर मुंबई में कोकिलाबेन हॉस्पिटल में बोन मैरो ट्रांसप्लांट हुआ अब ठीक है और घर पर ही मौजूद है । मुख्यमंत्री सहायता कोष से अक्षित को 5 लाख का अनुदान अपोलो हॉस्पिटल में पहुंच भी गया है । परंतु बताई गई रात से दिए गए पैसे बहुत ही कम है अक्षित को बचाने के लिए गांव सहित आसपास के इलाकों के युवा लावी सोशल मीडिया पर डटे हुए हैं । जिससे कि गूगल पर फोन पर के माध्यम से लोग सहायता राशि प्रदान कर अक्षित के इलाज के लिए सहयोग में लगे हुए हैं । अक्षित के पिता अखिलेश मिश्रा ने बताया कि आगामी 7 जनवरी को अक्षित का ब्लड ट्रांसप्लांट कराने उन्हें पीजीआई हॉस्पिटल जाना है । लगातार हो रहे ब्लड ट्रांसप्लांट और जांच इलाज पर सारे रुपए खर्च हो गए हैं हमारा परिवार इलाज के लिए अब असमर्थ नजर आ रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version