अयोध्या। समाजवादी पार्टी के पार्षदों ने नगर निगम के निर्माण विभाग द्वारा जारी किए गए टेंडर को निरस्त व स्थगित करने पर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। पार्षदों का कहना है कि टेंण्डरों में कई जनहित के कार्यशामिल हैं। जिसे राजनैतिक दबाव के कारण निरस्त व स्थगित किया गया है।
ज्ञापन के माध्यम से सपा पार्षदों ने कहा कि 1 मार्च व 2 जुलाई को निर्माण विभाग द्वारा टेण्डर जारी किया गया। जिसे निरस्त कर दिया गया है। टेण्डर किसके दबाव पर क्यों निरस्त और क्यों स्थगित किया गया। पाषदों ने इसके कारण व स्पष्टीकरण की मांग की है। पाषदों ने कहा कि बार-बार जनहित के आवश्यक कार्य, राजनैतिक दबाव व वर्चश्च साबित करने के लिए किया जा रहा है। ऐसी विषम परिस्थितियों मे नगर निगम अयोध्या के द्वारा कोई भी स्थलीय निरीक्षण जनता को मूर्ख बनाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम सभी पार्षद जनता व जनसमस्या के लिए घरना, प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
मौके पर पार्षद विशाल पाल टिंकू, रामभवन यादव, कृष्ण गोपाल, अर्जुन यादव, जगत नारायण यादव, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कुमार, अखिलेश पांडे राशिद, पूर्व पार्षद राम आजोर यादव, मंसूर प्रधान, पार्षद प्रतिनिधि आरोनी प्रसाद पासवान, वकार अहमद, सर्वजीत यादव, महेंद्र शुक्ला , राशिद, सलीम, शिवकुमार यादव, नौशाद राईन, धर्मवीर मौजूद रहे।