Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या छात्रों के मध्य एकल गायन एवं वाद्य यंत्र के वादन की प्रतियोगिता...

छात्रों के मध्य एकल गायन एवं वाद्य यंत्र के वादन की प्रतियोगिता आयोजित

0
Ayodhya Samachar

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में 27वें दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में दीक्षांत पखवारा के अन्तर्गत बुधवार को छात्रों के मध्य एकल गायन एवं वाद्य यंत्र के वादन की प्रतियोगिता आयोजित हुई। गायन प्रतियोगिता में 23 व वाद्य यंत्र के वादन में 6 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने रोम रोम में बसने वाले राम, ये शाम मस्तानी, आने से उसके आये बहार, चुरा लिया है… दिलकश नगमें गाकर सभागर में शमां बांध दिया। वहीं डॉ0 दिनेश सिंह ने दमा दमा मस्त कलंदर गाना गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। दूसरी ओर छात्रों ने वाद्य यत्रों में पियानों व बॉसुरी वादन से आकर्षक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका डॉ0 वंदिता रंजन, डॉ0 शिवि श्रीवास्तव और डॉ0 दिनेश सिंह ने निभाई।
कार्यक्रम के दौरान संयोजक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से प्रतिभाएं निखरती है। छात्रों को अपनी छिपी प्रतिभा को पहचाने की जरूरत है। कार्यक्रम की सह संयोजक प्रो0 नीलम पाठक ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपनी कला को पहचान कर निरन्तर अभ्यास करते रहे। प्रतियोगिता का संयोजन इंजीनियर शाम्भवी मुद्रा शुक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, डॉ0 दीपा सिंह, डॉ0 कविता श्रीवास्तव, डॉ0 अंशुमान पाठक, डॉ0 आशीष पटेल, डॉ0 राकेश कुमार, डॉ0 रामजी सिंह, डॉ0 रामजीत सिंह यादव, डॉ0 हर्षवर्धन, इंजीनियर परितोष त्रिपाठी, डॉ0 दिनेश राव, आशीष मिश्रा, कुमार मंगलम सहित कई शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version