Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या नौ बाजारों तथा 4 ग्राम पंचायतों में होगी सोलर स्ट्रीट लाइटों की...

नौ बाजारों तथा 4 ग्राम पंचायतों में होगी सोलर स्ट्रीट लाइटों की स्थापना

0
ayodhya samachar

अयोध्या। जनपद की नौ बाजारों तथा 4 ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइटों की स्थापना कराई जाएगी। इसके लिए सांसद लल्लू सिंह ने परियोजना अधिकारी नेडा को पत्र लिख कर अपनी स्वीकृत प्रदान की है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत बाजारों में तथा बाबू कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना के अर्न्तगत ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना की जाएगी।
सांसद लल्लू सिंह ने बताया केन्द्र व प्रदेश की सरकारें नगरों के साथ ग्रामीणांचल का विकास के पथ पर ले जा रही है। शहरी की तरह ग्रामीणांचल में व्यापारिक गतिविधियां रात में संचालित होती रहे। सड़कों पर प्रकाश की समुचित प्रबंध रहे। इसके लिए बाजारों तथा ग्राम पंचायतों में सोलर लाइट लगाई जा रही है। सरकार ऊर्जा के वैकल्पिक सोत्रों का बढावा दे रही है। इसमें सोलर एनर्जी एक महत्वपूर्ण अंग है। जिससे परम्परागत संसाधनों पर निर्भरता कम होगी।
सोलर लाइट के लिए पूरा बाजार, मसौधा, सोहावल के ड्योढी़, रामपुर भगन, धर्मगंज, बाबा बाजार, सिंधारी बाजार, भक्त नगर-रूदौली, कुचेरा बाजारों के साथ पूरा बाजार की अंजना ग्राम पंचायत, सोहावल की सीवार, हरिग्टनगंज की सिंधौरा तथा रूदौली की मांगी चांदपुर का चयन किया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version