अयोध्या। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय गंगा सिंह यादव के निधन पर समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। जिसमें पार्टी के सभी नेता कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने किया संचालन महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय गंगा सिंह यादव के आकस्मिक निधन से पूरी समाजवादी पार्टी दुखी है उन्होंने हमेशा समाजवादी पार्टी को आगे ले जाने का काम किया है उनके निधन से जो खालीपन आया है उसे पूरा नहीं किया जा सकता।
पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय गंगा सिंह यादव हमेशा मेरे अभिभावक के रूप में उनका आशीर्वाद सदा मेरे साथ था हर दुख सुख में वह मेरे साथ खड़े रहते थे उनके जाने से समाजवादी पार्टी ने एक ऐसा नेता खोया है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। पूर्व विधायक जय शंकर ने कहा कि सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय गंगा सिंह यादव एक अच्छे सच्चे ईमानदार समाजवादी की तरह याद कीजिए जाएंगे हम लोग उनके निधन से बहुत ही दुखी हैं
बीकापुर विधानसभा हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा की पूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय गंगा सिंह यादव हमेशा पार्टी को मजबूत करने का काम किया है श्री यादव के निधन से समाजवादी पार्टी एक कुशल अनुभवी नेता खो दिया है इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि पूर्व सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव हमारे गार्जियन के रूप में हमेशा मार्गदर्शन करते रहे हैं उनके आकस्मिक निधन से हम सभी बहुत ही दुखी है
महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि श्री यादव पार्टी के संगठन के विभिन्न पदों पर रह कर वफादारी की अनोखी मिसाल पेश की है सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज पार्टी कार्यालय पर पूर्व जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा में 2 मिनट का मौन रखा उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई तथा उनके चित्र पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा वरिष्ठ नेता भगवान बक्स सिंह लोकदल नेता गुड्डू मिश्रा एजाज अहमद ललित यादव ओपी पासवान छोटे लाल यादव मो हलीम पप्पू चौधरी बलराम यादव राम अचल यादव बलराम मौर्य दान बहादुर सिंह केके गुप्ता राकेश यादव पंकज पांडे जय सिंह यादव जेपी यादव रोली यादव महंत अनिल मिश्रा अमित कुमार गौरव पांडे शिव बरन यादव पप्पू अंसार अहमद बब्बन नागेश्वर कोरी सरोज यादव अपर्णा जायसवाल आकिब खान सोनू यादव रामबख्श यादव बाबू राम गौड सतनारायण मौर्य कौशल यादव शाहबाद लकी रामशंकर घनश्याम यादव शशांक शुक्ला जगन्नाथ यादव मिर्जा साजिद हुसैन उमेश यादव ननकन यादव रामप्रकाश यादव रामचंद्र यादव राशिद जमील विद्याभूषण पासी सुरेंद्र यादव मुकेश कोरी ध्रुव गुप्ता त्रिभुवन प्रजापति मो शोएब खान रोहित यादव वीरेंद्र गौतम राजेश पाल राम रूप कोरी बंसराज चौरसिया अंबुज निधि राजू यादव विशाल पाल एजाज अहमद मोहित यादव मायाराम यादव बुधराम यादव दूधनाथ यादव पंकज यादव अजय कुमार वर्मा उमाशंकर पाल राम जीवन कोरी जगन्नाथ यादव विद्याभूषण पासी शमशेर यादव रक्षा राम यादव सूर्यभान यादव रामसूरत तिवारी राजेंद्र प्रसाद वर्मा राम नारायण चौहान अजमेर अली हरिराम वर्मा जितेंद्र यादव अनुज यादव आदि मौजूद रहे ।