Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर समाज सेवियों को किया गया सम्मानित

समाज सेवियों को किया गया सम्मानित

0

जलालपुर अंबेडकर नगर । 12 वें उर्स मेमारे मिल्लत के अवसर पर जामिया अरबिया इजहारुल उलूम नया बाजार जहांगीरगंज में बृहस्पतिवार को जनपद में शिक्षा,स्वास्थ्य एवं समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले एवं समाज को नई दिशा देने वाले समाजसेवियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मौलाना अबुल कलाम आजाद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष,पैगाम फाउंडेशन के संरक्षक,मौलाना आज़ाद गर्ल्स इंटर कॉलेज जलालपुर के प्रबंधक मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी को समाजसेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए “मेमारे मिल्लत सम्मान” से सम्मानित किया गया।मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी ने मौलाना आज़ाद गर्ल्स इंटर कॉलेज में अध्ययनरत लगभग 550 छात्राओं की दो शैक्षिक सत्र का तीन-तीन माह का शिक्षण शुल्क माफ कर दिया था।कोरोना संकट के समय एक सराहनीय कार्य था। मौलाना कासमी विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षिक संगठनों से जुड़े हुए हैं।उनके आपसी सद्भाव और महिला सशक्तिकरण के उल्लेखनीय योगदान,शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को देखते हुए उन्हें विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया है।जनपद की ख्यातिलब्ध समाजिक संस्था मेंमारे मिल्लत इंतजामिया कमेटी द्वारा मौलाना मोहम्मद खालिद कासमी को सम्मानित करने पर मौलाना अतीक अहमद नदवी एवं पैगाम फाउंडेशन अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद जमाल  ने संस्थापक नूरुज्जमा बरकाती साहब एवं संस्था अध्यक्ष रेहान बरकाती एवं जनपद के वरिष्ठ पत्रकार,समाजसेवी जाहिद सोहेल  का हृदय से आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर जनपद के वरिष्ठ समाजसेवियों धर्मवीर सिंह बग्गा,शरद यादव, कबीर शाह,आशुतोष सिंह, मोहम्मद असलम खान,मनप्रीत सिंह अंशु बग्गा,प्रवीण महेंद्र गुप्ता, निलेश यादव,सूरज गुप्ता, इशहाक अंसारी, मोहम्मद अकमल,समीर चौधरी,अब्दुल मुत्तालिब,मोहम्मद फैजान खान, मोहम्मद शब्बीर,इरफान शाह,अंजर सिद्दीकी को भी “मेमारे मिल्लत सम्मान” से सम्मानित किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version