अम्बेडकर नगर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र कृषकों को योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से 15वीं किस्त निर्गत करने से पूर्व सभी पात्र कृषकों के भूलेख अंकन एवं बैक खाते की आधार सीडिंग के साथ-साथ ई-के०वाई०सी० कराये जाने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है। लैण्ड सीडिंग से आच्छदित पात्र कृषकों के ई-के0वाई0सी0 एवं उनके बैक खाते का आधार सीडिंग का कार्य 15 अक्टूबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है, जिससे अधिक से अधिक कृषकों को योजना से लाभान्वित किया जा सके। आधार सीडिंग एवं ई-के0वाई0सी0 कराने के लिये जिले में न्याय पंचायत वार सघन अभियान चलाया जायेगा।