जलालपुर अंबेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार मौर्य की मौजूदगी मे बाबा बरुआ दास इण्टर कॉलेज परुइय्या आश्रम छात्रों को स्टूडेंट पुलिस एक्सपेरिमेंटल लर्निंग प्रोग्राम के तहत पुलिस के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। जिससे छात्र विभिन्न पदो पर कार्यरत पुलिस कर्मियों व अधिकारियों की पहचान कर सकें तथा स्टूडेंट पुलिस प्रोग्राम के अंतर्गत स्कूलों में पुलिस की कार्यप्रणाली सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता सामाजिक बुराइयों आपदा प्रबंधन आत्मरक्षा और शारीरिक प्रशिक्षण आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर उसका उपयोग अपने जीवन में कर सके। उक्त के संबंध में छात्रों को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार देवेंद्र कुमार मौर्य ने छात्रों को बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को किसी भी समस्या के बाबत पुलिस सहयोग के लिए जागरूक करना है। इस अवसर पर जलालपुर कोतवाल जयप्रकाश सिंह, छात्र राहुल, रजनीश, मोहित, राकेश तथा रोशन सहित पुलिस के उपनिरीक्षक व आरक्षी उपस्थित रहे ।