Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या पांच जनवरी को सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट लगाएगा रोजगार मेला

पांच जनवरी को सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट लगाएगा रोजगार मेला

0

अयोध्या। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में विभिन्न पदों पर कार्य करने के इच्छुक बेरोजगारों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। जिसमें शिक्षित व अशिक्षित बेरोजगार शामिल है। जनपद में विभिन्न प्रतिष्ठान को मैन पावर उपलब्ध कराए जाने वाली कम्पनियों के माध्यम से इनको विभिन्न पदों पर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।


ट्रस्ट के अध्यक्ष रामानुज सिंह रामा ने बताया कि पांच जनवरी को प्रातः 11 बजे से शाम चार बजे तक सहादतगंज निकट कैम्बियन स्कूल मुख्य कार्यालय पर साक्षात्कार का आयोजन किया गया है। यहां पर मुख्यतया सिक्योरिटी गार्ड, रिसेप्सनिस्ट, सुपरवाईजर, मैनेजर, सेल्समैन, होटल में काम करने के लिए कुक, वेटर, सफाईकर्मी के साथ अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे गये है। इच्छुक अभ्यर्थी पांच जनवरी को अपने प्रमाणपत्रों की फोटो कापी के साथ साक्षात्कार दे सकते है। चयन वॉक इन इन्टरव्यू के आधार पर होना है। जिसमें 18 से 45 तक के आयु पुरुष व महिला दोनों आवेदन कर सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version