Home News श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व पूजित अक्षत वितरण समिति ने पूराबाजार में...

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व पूजित अक्षत वितरण समिति ने पूराबाजार में किया भव्य आयोजन

0
बाकरगंज बाजार में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत प्रभुराम के दर्शन के निमंत्रण स्वरुप आने के लिए सभी को पूजित अक्षत वितरित करते रामभक्त

@ बिपिन सिंह


पूराबाजार  अयोध्या । राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के तत्वावधान में वर्ष के प्रथम के  दिन सोमवार को मयाबाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से  जिला कार्यवाह वेद प्रकाश गुप्त ने हरि झण्डी दिखाकर  श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा अक्षत वितरण शोभा यात्रा को रवाना किया ।

देख ही देखते श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा व अक्षत वितरण समिति की ओर से आयोजित भव्य कलश यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा । बतौर मुख्य अतिथि पहुंचें प्रतिनिधि जिला पंचायत/भाजपा नेता आलोक सिंह रोहित, सह जिलासंघ चालक राकेश बहादुर सिंह, ध्रुव गुप्ता , भाजपा मण्डलाध्यक्ष नंद कुमार सिंह अनिल  , राघवेन्द्र पाण्डय ,सेठ रघुनाथ गुप्ता , जिला सेवा प्रमुख पुष्कर कुमार एवं हरिशरण तिवारी के मौजूदगी में सिर पर अक्षत के भरा मिट्टी के कलश को लेकर जा रहे राम भक्तों के जय श्रीराम के उद्घोष ने पूराबाजार की धरती को गुंजायमान कर दिया ।

मयाबाजार से पुराबाजार तक करीब 8 किलोमीटर लम्बे निकले महामंगल कलश यात्रा के ऊपर सड़कों के दोनों पटरियों पर रामभक्तों ने यात्रा पर एक कुंतल गेंदा और गुलाब की पंखड़ियों से निरंतर पुष्प की वर्षा होती  रही जिससे  सम्पूर्ण ग्रामींण क्षेत्र राममय हो गया था I सजेधजे रथों पर त्रेतायुगीन झाँकियों के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा में लाल-पीते रंग का परिधान धारण किए हजारों महिला, पुरुष और बच्चे ने हर्षोंल्लास के साथ प्रतिभाग किया । लगभग 8 किलोमीटर लम्बे जुलूश के दौरान डीजे पर भगवान श्रीराम की स्तुति तथा मंदिर आन्दोलन से संबन्धित गीत-भजन राम भक्तों के उत्साह का संचार कर रहे थे I

इस शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा राम भक्त हनुमान का भेष धारण किए छात्र व वानर सेना  द्वारा अपने हाथों से प्राण प्रतिष्ठा के बाद अपने आराध्य प्रभु श्रीराम के दर्शन- निमंत्रण हेतु अक्षत (पीला चावल ) , पत्रक और भगवान राम का चित्र बांटते नजर आए ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version