Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत श्री अन्न संगोष्ठी आयोजित

पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत श्री अन्न संगोष्ठी आयोजित

0

मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर ब्लाक मुख्यालय परिसर में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा सोमवार को पोषण पखवाड़ा के तहत श्री अन्न संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, ग्राम प्रधान एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं सहित स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रतिभाग किया। संगोष्ठी के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा श्री अन्न से बने व्यंजनों का स्टार लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल तथा आयोजक सीडीपीओ मिल्कीपुर विवेक शाही रहे। कार्यक्रम के दौरान सीडीपीओ विवेक शाही द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को संतुलित आहार लेने का सुझाव तथा एनआरसी से लौटे पांच स्वस्थ बच्चों को उपहार दिया गया। इस मौके पर पोषण रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम में आए विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने व्यंजन को चखा और जमकर सराहना की तथा मोटे अनाजों को इस्तेमाल पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीना पाठक, उषा शुक्ला, आरती तिवारी, सुनीता सिंह, अखिलेश सिंह, ज्योति सहित अन्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि पोषण युक्त अनाज से ही कुपोषण से लड़ा जा सकता है उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मोटे अनाज ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो, मक्का का सेवन जरूरी है मोटे अनाज के सेवन से शरीर स्वस्थ एवं मजबूत बनता है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक, खंड शिक्षा अधिकारी रिचा सिंह, डॉ जीपी मौर्या सहित ग्राम प्रधान व सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version