अयोध्या। होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन की प्रांतीय बैठक अयोध्या शहर के देवकाली स्थित एक सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान “शिक्षक रत्न सम्मान“, का भी प्रदान किया गया। श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने शिक्षकों को सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह, श्री रामचरितमानस और अंगवस्त्र द्वारा सम्मानित किया। बैठक में होम्योपैथी चिकित्सकों के उत्थान और विकास के लिए चर्चा की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे फैजाबाद यूनिट के डॉ विनय कुमार ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में होम्योपैथिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिलीप सोनकर, डॉ पुष्कर सहित प्रदेश के होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के 6 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। बैठक में प्रांतीय समिति के 100 सदस्यों ने भाग लिया।
शिक्षा के महत्व को बताते हुए डा अनिल मिश्र ने शिक्षक को समाज का सर्वश्रेष्ठ नागरिक बताया, तथा प्रभु श्री राम को दिए गए गुरु शिक्षा और गुरु महिमा का वर्णन किया। फैजाबाद यूनिट के सचिव डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने अतिथियों सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। सभा का संचालन अयोध्या के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेश और डॉ वी के पांडेय ने किया। संगठन की प्रांतीय बैठक में ब्रजमंडल से आए चिकित्सकों को भी सम्मानित किया गया।
प्रदेश महासचिव डॉ डी एस सिंह ने बताया कि यह बैठक होम्योपैथी की दशा और दिशा को बेहतर बनाने के लिए किया गया। इस सभा में डा राईस, डा पंकज, डा शैलेश, डा किशोर, डा मनीष, डा रामसबद, डा सीपी आर्य, डा ब्रजकिशोर, डा अनुपम सक्सेना, डा ए पी मिश्रा आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।