सोहावल अयोध्या। श्रीअध्यात्म शक्तिपीठ मुबारकगंज में शारदीय नवरात्र पूजन सामूहिक हवन और भंडारे के साथ संपन्न हो गया। नौ दिन तक चले इस विशेष पूजन में विजयदशमी के मौके पर न्यास अध्यक्ष देवमित्र पांडेय ने आचार्य गिरिजा प्रसाद मिश्र के मार्गदर्शन में सामूहिक हवन की शुरुआत की। इससे पहले पीठ के मुख्य अर्चक सुधीर पांडेय की अगुवाई में साधकों व श्रद्धालुओं ने सामूहिक जप किया।
