Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या श्रद्धापूर्वक मनाया गया शक्तिपीठ मुबारकगंज में गुरुपर्व

श्रद्धापूर्वक मनाया गया शक्तिपीठ मुबारकगंज में गुरुपर्व

0

अयोध्या। श्रीअध्यात्म शक्तिपीठ मुबारकगंज में गुरुपर्व सोमवार को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। न्यास अध्यक्ष देवमित्र पांडेय, आचार्य गिरिजा प्रसाद मिश्र तथा मुख्य अर्चक सुधीर पांडेय की अगुवाई में रोहित पांडेय मुन्ना ने प्रात: गुरु आमिल के विग्रह का षोडशोपचार पूजन किया। साथ ही पीठ परिसर में विराजमान भगवती तारा, मां पीतांबरा, भगवती महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती, स्वामीजी महाराज, ललिता त्रिपुरसुंदरी तथा सभी देवी देवताओं के विग्रहों की दतिया पीठ की परंपरा के अनुसार विशेष पूजन किया गया। साधकों व श्रद्धालुओं ने भगवती, स्वामीजी महाराज व गुरु आमिल के चरणों में श्रद्धा अर्पित की। हवन, सामूहिक जप व अन्य आध्यात्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए। आरती के बाद भंडारा आयोजित किया गया। इसमें मुबई के जय प्रकाश सिंह, इलाहाबाद के सतीश आत्रेय, आलोक माथुर, संजय रीवास्तव, लखनऊ के हिंदी संस्थान के सेवानिवृत्त अध्यक्ष डा. सुधाकर अदीब, डा. शोभा अदीब, संजय मालवीय, महिपाल सिंह, पंकज सिंह, रोशन प्रेमयोगी, तेजस्विनी सिंह, राहुल पांडेय, राहुल मिश्र, सुरेश, रमेश, सोनू मिश्र, मोनू मिश्र, सिद्धार्थ पांडेय, मिथुन यादव, प्रेम प्रकाश पांडेय, सत्यदेव चौबे, पूर्व प्रधान डा. उत्तम वर्मा समेत सैकडों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version