अयोध्या। नकली सोने की ईट देकर धोखाधड़ी करने वाले सात लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में पांच पुरुष व तीन महिला है। चोरी व ठगी के चार लाख सैतिस हजार रुपये पुलिस ने बरामद किये है। थाना पूराकलन्दर में दिलीय यादव पुत्र रामअंजोर यादव ने मुकदमा पंजीकृत कराया था। उसने अपनी तहरीर में कहा था कि रहमान खान ने अपने साथियों की मद्द से नौ लाख रुपया नकली ईट देकर हड़प लिया। बैग में रखा एक लाख रुपया चोरी कर लिया। पुलिस ने विवेचना के दौरान श्याम सुंदर यादव पुत्र रामरतन यादव निवासी पुरे हुसैन खाँ थाना कोतवाली नगर, रेहान खान पुत्र एजाज हुसैन निवासी ग्राम मिर्जागंज थाना निघासन जनपद लखीमपुर खीरी, एजाज हुसैन पुत्र स्व0 रमजान खान निवासी ग्राम मिर्जागंज थाना निघासन जनपद लखीमपुर खीरी, फारूक अली पुत्र स्व0 हाफिज अली निवासी ग्राम सिंगहा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी, मुजीम खान पुत्र स्व0 मोहम्मद खान निवासी ग्राम मिर्जागंज थाना निघासन जनपद लखीमपुर खीरी, सरवरी पत्नी एजाज हुसैन निवासी ग्राम मिर्जागंज थाना निघासन जनपद लखीमपुर खीरी, शहनुमा बानो पत्नी मुजीम खान निवासी ग्राम मिर्जागंज थाना निघासन, नीरजहां पत्नी उर्शिद खान निवासी ग्राम मिर्जागंज थाना निघासन जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया।