अयोध्या। देवकाली स्थित राजकीय डॉक्टर ब्रजकिशोर होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में होम्योपैथिक की अग्रणी कंपनी एसबीएल द्वारा सेमिनार व बैठक का आयोजन किया। आयोजन में करीब 130 डॉक्टर लोग सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन एसबीएल कंपनी के ज़ोनल सेल्स मैनेजर मनोज कुमार, डॉ माधुरी गौतम एवं कुछ प्रमुख लोगों द्वारा सर्वप्रथम फाउंडर ऑफ़ होम्योपैथी डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित के बाद किया गया।
एस बी एल के ज़ोनल सेल्स मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि कंपनी पिछले 39 वर्षों से अपनी दवाइयों की गुणवत्ता को निरंतर बरकरार रखे हुए हैं तथा यह भी बताया गया कि कंपनी अपने सभी प्रोडक्टो की गुणवत्ता की जांच समय समय पर करती रहती है। साथ ही साथ नए प्रोडक्टों के बारे में भी जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में आए हुए डॉक्टर बंधुओं ने भी अपने अनुभवों और विश्वास को साझा किया तथा उन्होंने यह भी बताया कि वह एस बी एल कंपनी की दवाइयों से निरंतर अपने मरीजों को लाभ दे रहे हैं। इस सेमिनार के मौके पर एस बी एल कंपनी के एफएसओ चद्र शेखर अग्निहोत्री, एसएमआर रजनीश चंदा शुक्ला तथा होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर नर्स मौजूद रहे।