अयोध्या। वर्ष 2024 के मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान के लिए 11 सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया है। समाजवादी शिक्षक सभा की पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति गठित की गई। बैठक का संचालन महासचिव डॉ घनश्याम यादव ने किया। समिति में विमल सिंह यादव, संत प्रसाद मिश्र, डॉ. घनश्याम यादव, मृत्युंजय सिंह, तहसीलदार सिंह, प्रदीप कुमार तिवारी, दलसिंगार गौड़, जयप्रकाश चौरसिया, आनंद शुक्ला, सत्य प्रकाश, संत प्रसाद मिश्रा, डॉ. हनुमान मिश्र को शामिल किया गया है।
शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने कहा जनपद के बीएसए. कार्यालय, शिक्षा भवन, विश्वविद्यालय हर जगह भ्रष्टाचार चरम पर है। शिक्षा विभाग में हर स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। जिसका निरीक्षण प्रदेश मुख्यालय से किया जाए। तदर्थ शिक्षकों के साथ हो रहे घनघोर अत्याचार का घोर विरोध किया।
सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बतया कि मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के नेतृत्व में 2012 से अनवरत शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 4 सितंबर को एक समारोह के माध्यम से प्रदान किया जाता है। शिक्षक सम्मान के लिए चयन समिति को अथवा 9415716324 पर व्हाट्सएप बायोडाटा भेजा जा सकता है। 20 अगस्त तक बायोडाटा लिया जाएगा इसके पश्चात चयन समिति पांच शिक्षक शिक्षिकाओं का चयन कर जिलाध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगी।
बैठक में प्रदेश सचिव शिक्षक सभा डॉ. बिलाल अहमद खान, राम कैलाश यादव ,विजय यादव, रंजीत कुमार वर्मा, डॉ. चंद्र प्रकाश वर्मा, सहित सपा से जुड़े शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।