◆ साहब तीन साल से नहीं मिला आंगनबाड़ी नौनिहालों को राशन
◆ दिवस में पेश 76 शिकायतों के सापेक्ष एक का भी नहीं हुआ निस्तारण
मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील में शनिवार को एसडीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। दिवस में क्षेत्र से 76 शिकायतें पेश हुई, जिनमें मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। संपूर्ण समाधान दिवस में देवन पारा के प्रधान राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उनके गांव में संचालित दो आंगनबाड़ी केंद्रों हरिनाथपुर व देवन पारा पर नामांकित 72 नौनिहालों को बीते तीन सालों से राशन डीह भरथी के कोटेदार को दिया जा रहा है जिससे नौनिहालों तक राशन नहीं पहुंच रहा है। जिस पर एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह ने पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर रषीश कुमार को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।