Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या एसडीएम ने किया नामांकन कक्ष व कंट्रोल रुम का निरीक्षण

एसडीएम ने किया नामांकन कक्ष व कंट्रोल रुम का निरीक्षण

0
ayodhya samachar

मिल्कीपुर, अयोध्या। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मिल्कीपुर अमित जायसवाल ने तहसील परिसर में स्थापित नगर पंचायत कुमारगंज नामांकन स्थल न्यायालय तहसीलदार कक्ष एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने नगर पंचायत के नामांकन हेतु संचालित नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया तथा रिटर्निंग अधिकारी विजय कुमार वर्मा अधिशासी अभियंता नलकूप निर्माण खंड अयोध्या को आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराते हुए नामांकन की समस्त प्रक्रिया को सफल संपन्न कराने के निर्देश देते हुए पुलिस के अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 का अनुपालन कराया जाए जो भी व्यक्ति नामांकन के लिए आए वे मास्क जरूर लगाएं लोगों की जानकारी के लिए मुख्य गेट पर तत्काल नोटिस चस्पा करा दी जाए।
इस मौके पर तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता एवं पुलिस के जवान उपस्थित रहे। उप जिलाधिकारी ने अध्यक्षों/ सदस्यों के पदों पर निर्वाचन हेतु समस्त प्रक्रियाओं को आयोग के निर्देशानुसार सकुशल संपन्न कराने के भी निर्देश दिए। नगर पंचायत कुमारगंज में कुल 13 वार्ड है 13 वार्डों के मतदान के लिए 10 मतदान केंद्र व 18 बूथ बनाए गए हैं 1 अतिसंवेदनशील प्लस व 4 संवेदनशील बनाए गए हैं। नगर पंचायत कुमारगंज के अध्यक्ष पद के 10 नामांकन पत्र तथा वार्ड सदस्यों का 21 नामांकन पत्र बिक्री किया गया है यह जानकारी रिटर्निंग ऑफिसर विजय कुमार वर्मा ने दी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version