Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या राजकीय पॉलिटेक्निक अयोध्या में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी आयोजित

राजकीय पॉलिटेक्निक अयोध्या में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी आयोजित

0

अयोध्या। जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में राजकीय पॉलिटेक्निक अयोध्या में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें नीतीश कुमार, आईएएस, जिलाधिकारी अयोध्या मुख्य अतिथि के रूप में तथा केके सिंह, आईएएस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अयोध्या, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे । कार्यक्रम में जनपद के 22 विद्यालयों ने विभिन्न मॉडलों के साथ प्रतिभाग किया । जिसमें जयपुरिया स्कूल, टाइनी टोट्स, राजकीय आईटीआई, यस आईटीआई, झुनझुनवाला कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी, आईआईटी डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, राजकीय पॉलिटेक्निक अयोध्या, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अयोध्या इत्यादि के बच्चों द्वारा विभिन्न मॉडलों के द्वारा विज्ञान के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु कार्य किया। कार्यक्रम में प्रथम तीन पुरस्कार में क्रमशः 3000, 2000 तथा 1000 रुपये का नगद इनाम जिला विज्ञान क्लब की तरफ से दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकीय पॉलिटेक्निक अयोध्या के प्रधानाचार्य जयराम, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक बसंत कुमार, विभागाध्यक्ष बायोटेक डॉ प्रीतम वर्मा राजकीय पॉलिटेक्निक के शिक्षक भोले नाथ प्रसाद, रमेश आर्य, आशीष मिश्रा, प्रतीक श्रीवास्तव, सुनीता चौधरी, रमेश, इंद्रजीत, अंगद इत्यादि उपस्थित थे ।
जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक इंजीनियर निखिल सिंह द्वारा बताया गया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग करने वाले छात्र-छात्राओं को विज्ञान के प्रति आम जनमानस से परिचित कराने के लिए इस तरह के कार्यक्रम लगातार जनपद स्तर पर कराए जा रहे हैं तथा विजई प्रतिभागी इसके उपरांत मंडल स्तर पर भी प्रतिभाग करेंगे तथा वहां से भी विजय प्रतिभागी प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग कर अपनी क्षमताओं का परचम पूरे प्रदेश में लहराएंगे। जिलाधिकारी के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से विज्ञान की सहभागिता से आम जनमानस के मन में रूढ़िवादिता और अंधविश्वास से हटकर समाज को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से परिचित कराना ही उद्देश्य है क्योंकि आज के छात्र ही देश का निर्माण करने वाले हैं अगर वह इस तरह के नव अभिनव प्रयोग से परिचित होंगे तो हमारे देश को तरक्की और खुशहाली की तरफ ले जाने में सक्षम होंगे। कक्षा 9 से 11 वर्ग के ग्रुप में अभय यादव सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल को कार्बाइड गन के लिए प्रथम पुरस्कार, रमेश अदील सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल को होम ऑटोमेशन मॉडल के लिए द्वितीय पुरस्कार तथा दिलीप कुमार एवं अंश यादव रामसेवक स्मारक इंटर कॉलेज बाबा बाजार को संयुक्त रूप मल्टीपरपज हाइड्रोलिक ट्रैफिक सिस्टम के लिए तृतीय स्थान का पुरस्कार दिया गया। इसके साथ इंजीनियरिंग वर्क में संयुक्त रूप से अमन खान और प्रखर वर्मा राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या को मल्टीपरपज वेबकैम फेस डिटेक्टिंग डिवाइस के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version