अयोध्या । अशर्फी भवन चौराहा स्थित मातृत्व एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय बच्चों ने विज्ञान की नई नई तकनीकों को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्कृत लखनऊ से आए कर्नल हरीश चंद्र सिंह शामिल हुए जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कर्नल हरीश चंद्र सिंह ने बच्चों की कक्षाओं में जाकर उनके द्वारा बनाए गए प्रोजेक्टो की जांच की और बच्चों द्वारा बनाए गए विज्ञान के प्रयोग तथा प्रोजेक्ट की बारीकियों के बारे में समझा। विद्यालय के प्रबंधक संतोष गुप्ता ने बताया कि आज हमारे विद्यालय में बच्चों द्वारा विज्ञान की प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें विज्ञान के आधुनिकरण तथा गैस और सैटेलाइट को प्रदर्शित किया। आजकल हमारी फोसियन एनर्जी समाप्त होती जा रही है जिसका अल्टरनेट क्या होगा उसके बारे में भी बच्चो द्वारा प्रदर्शित किया गया। लगभग 100 से अधिक बच्चों ने इस प्रदर्शनी में हिस्सा लिया बच्चों को अलग-अलग कैटेगरी में बाटा गया था जो उच्च कक्षा के बच्चे थे उनको थोड़ा कठिन और जो निचली कक्षाओं के बच्चे थे उनको उनके पाठ्यक्रम के अनुसार टास्क दिए गए थे। इसके साथ साथ जो प्ले के बच्चे हैं उनको शारीरिक स्वच्छता खेल खेल में पढ़ना आदि बताया गया था । उन्होंने इसमें शिक्षकों की कड़ी मेहनत को भी धन्यवाद किया।इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रेनू वर्मा , आकांक्षा माझी, अनामिका पाठक,ज्योति सिंह, नेहा, आकांक्षा उपाध्याय, ज्योति राय, आदि शिक्षक गण मौजूद रहे।