अयोध्या। सनातन रक्षा यात्रा 2.0 के अयोध्या पहुंचने पर स्वागत किया गया। यात्रा मे बड़ी संख्या मे लोग एकत्रित हुए । यात्रा का नेतृत्व सनातन सांस्कृतिक संघ की अध्यक्षा हरिप्रिया भार्गव ने किया। यात्रा में शामिल लोगों ने रामलला का दर्शन किया।
सनातन सांस्कृतिक संघ की अध्यक्षा ने बताया कि 18 दिसंबर को झांसी से सनातन रक्षा यात्रा 2.0 का आरंभ की गई थी। जिसे बड़ी संख्या में एकत्रित होकर लोगों ने अपना अभूतपूर्व समर्थन दिय लगभग 50 बसों और 50 गाड़ियों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हमारे साथ बाइक पर भी लोग चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो नरसंहार हो रहा है, वहाँ के सनातनी मंदिरों, जिनालय, गुरुद्वारों का जो विध्वंस किया जा रहा है, गौ माता की जो हत्या हो रही है, इस सबके खिलाफ हम सबको मिलकर आवाज उठानी है, और यही आवाज सरकार तक पहुँचाने के लिए हम यह रक्षा यात्रा निकाल रहे हैं। संदेश जन-जन तक पहुँचा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ें और मिलकर, एक होकर अपनी आवाज सभी लोगों एवं सरकार तक पहुँचाएं।
इस रक्षा यात्रा में झांसी, ललितपुर, कानपुर, उरई और लखनऊ आदि सभी जगहों के लोग ने हिस्सा लिया।