मिल्कीपुर,अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस मे अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह के साथ डिप्टी कलेक्टर राजीव रत्न सिंह, तहसीलदार प्रदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी, नायब तहसीलदार आनंद कुमार राय ने फरियादियों की समस्या को सुना। 55 वर्षीय प्रहलाद मिश्रा निवासी बरौली पूरे रामलाल शिकायत लेकर पहुंचते हैं और कहते हैं की 4 वर्षों से दौड़ रहा हूं 2020 में हदबरारी का आदेश होकर पत्थर नसब हुआ था परंतु विपक्षी श्रीनाथ व उनके पुत्रों द्वारा पत्थर में नसब में गाड़ा गया खूंटा उखाड़ दिया गया, हद बरारी के अनुसार अभी तक कब्जा नहीं मिला।
बकचुना गांव के पवन शुक्ला कहते हैं कि गांव के बीच में करीब डेढ़ सौ मीटर सड़क नहीं बनाई गई सीसी रोड बना था वह भी गड्ढे में तब्दील हो गया है यह मार्ग मां कामाख्या धाम को जोड़ने वाला मार्ग है इस पर आवागमन दुश्वार हो गया है इसकी अनेकों बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। चकवारा किठावाँ के रामलाल कहते है कि शिकायत करने के लिए पर्ची कटाने गया था वहां से कहा गया कि पहले शिकायत की सुनवाई करो तब पर्ची मिलेगी। कहा कि 16नवम्बर के समाधान दिवस में भी शिकायत किया था परंतु पर्ची नहीं दिया था जांच भी नहीं हुई धारा 24 की पत्रावली 2016 से चल रही है अभी तक निस्तारण नहीं हो पाया। बसवार खुर्द के जितेंद्र शुक्ला कहते हैं कि 2017 में ही बिजली का खंभा टूट गया था अभी तक लगा नहीं है लाइट भी नहीं जा रही है फिर भी बिल आ रहा है शिकायत करने पर पीली पर्ची नहीं देते हैं जिससे वह पंजीकृत नहीं हो पाती और शिकायत का निस्तारण आज तक नहीं हुआ। रेवना पूरे भरत के अनिल कुमार कहते हैं की अक्टूबर माह में राशन मिला था उसके बाद से राशन नहीं मिल रहा है कोटेदार दयाराम ने कहा कि तुम्हारा राशन कार्ड कट गया है घर में 10 लोग हैं जीवन यापन में कठिनाई हो रही है शिकायत करने पर सुनवाई नहीं हो रही। मवई खुर्द के अजीत कुमार व उरुवा वैश्य के अनंत राम कहते हैं की नाली व चकमार्ग पर अतिक्रमण है कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं हो सका पीली पर्ची मिलती नहीं है जिससे शिकायत पंजीकृत ही नहीं हो पाती।
शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 63 शिकायतें पंजीकृत हुई जिनमें से एक का भी मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। एडीएम प्रशासन ने संबंधित विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को समयावधि के अंदर शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया दिवस में संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।