अयोध्या। जिले में सोमवार को इसकी 19 वीं क़िस्त जारी की गई। इसके तहत जिले के 4 लाख 26 हजार 728 किसानों के खाते में 85 करोड़ 80 लाख रुपए भेजे गए हैं। खाते में सम्मान की धनराशि आते ही किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। खेती किसानी में किसानों को लाभ प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शुरुआत की गई थी। इसके तहत पंजीकृत किसानों को यह धनराशि आवंटित की जाती है। अब तक जिले में 18 बार किसानों को इस सम्मान निधि का लाभ मिल चुका है।
जिले में कृषि विभाग में पंजीकृत किसानों को ही यह सम्मान निधि प्रदान की जाती है। इस बार 19 वीं किस्त के रूप में करीब 85 करोड़ 80 लाख की धनराशि निर्गत की गई है। जिसके तहत 426728 किसानों के खाते में यह धनराशि भेजी गई है। उ.प्र. कृषि निदेशक प्रदीप कुमार कनौजिया के अनुसार सरकार की ओर से लगातार किसानों के लिए योजनाएं लाई जाती है। सभी योजनाओं के तहत किसानों को लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले की सभी तहसीलों मिल्कीपुर, बीकापुर, रुदौली, सोहावल, और सदर के पंजीकृत और फार्मर रजिस्ट्री करा चुके किसानों को सम्मान निधि की धनराशि मिली है।