अयोध्या। सिविल लाइन स्थित प्रेस क्लब में अखिल भारतीय संत गाडगे मिशन अयोध्या शाखा के तत्वाधान में संत गाडगे का 147 वां जयंती समारोह मनाया गया। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय संत गाडगे मिशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर कनौजिया के नेतृत्व में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामकरन निर्मल शामिल हुए। मुख्य अतिथि ने संत गाडगे और बाबा साहब अम्बेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने संत गाडगे के विचारों पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की लोगों को प्रेरणा भी दी। मुख्य अतिथि डॉक्टर रामकरण निर्मल ने बताया कि संत गाडगे के जीवन से हम सभी को सीख लेनी चाहिए कि भले ही शरीर पर कपड़े और खाने के लिए भोजन ना हो लेकिन अपने बच्चों को शिक्षित जरूर करें। अखिल भारतीय संत गाडगे मिशन के प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर कनौजिया ने बताया कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर सभी को शिक्षा प्राप्त कर परिवार समाज जिला और प्रदेश का गौरव होना ही पड़ेगा तभी संत गाडगे और बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में शामिल हुए गाडगे मिशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कनौजिया बबलू ने कहा कि संत गाडगे की जीवनी से सभी को सीख लेनी चाहिए। हमें इन महापुरुषों के जीवन मूल्य व आदर्शों पर चलकर ही सभी को दिशा प्रदान किया जा सकता है इस जयंती कार्यक्रम में आरजे कनौजिया प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार डॉक्टर देवमणि कनौजिया बाबू बृजलाल बौघाचार्य डॉक्टर आरबी आर्य श्याम लाल कनौजिया रामशंकर कोरी नंदलाल कनौजिया सुंदर माली आशा चौधरी आरपी कनौजिया केशो राम कनौजिया ओम प्रकाश कनौजिया संतोष कनौजिया कंचन कुमार कनौजिया सुरेश कनौजिया मनोज कुमार कनौजिया अयोध्या प्रसाद कनौजिया डॉ प्रति राम कनौजिया राम कुमार कनौजिया हरिचन्द मुकेश कनौजिया कृपानाथ कनौजिया सुखराम कनौजिया आदि लोग उपस्थित रहे।