अयोध्या। गुजरात के वापी से दौड़ लगाकर रामनगरी पहुंचने वाले धावकों का स्वागत किया गया है। धावक उज्ज्वल ड्रोलिया व संजय शुक्ला 1500 किमी0 की यात्रा तय कर अयोध्या पहुंचे हैं। शहर के स्पोर्टस स्टेडियम में समाज सेवी सुप्रीत कपूर के नेतृत्व में व रोटरी क्लब ग्रेटर के संयुक्त तत्वाधान में दोनों धावको का स्वागत किया गया। धावक संजय व उज्जवल ने बताया कि उन्होनें यह यात्रा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर 22 जनवरी 2025 को शुरू की थी। प्रतिदिन 60 किमी0 की दौड़ लगा के हम दोनों आज अयोध्या पहुंचे है व प्रभु श्रीराम की नगरी पहुंचकर मन बहुत अभिभूत है।
सुप्रीत कपूर ने बताया कि इन दोनों धावकों का व इनके परिवार का स्वागत अयोध्या में किया गया है व आज की पीढ़ी को ऐसे कार्यक्रमों से प्रेरणा लेने की जरूरत है। अयोध्या प्रीमयर लीग के निर्देशक सैययद सुभानी ने इन धावकों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। स्वागत समारोह में रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपक रस्तोगी व उनकी टीम ने इन दोनो धावकों को रामनामी उढ़ाकर व माल्यार्पण कर इनका स्वागत किया। स्वागत करने वालों में नीरज सिंघल, पार्थ अग्रवाल, अभिषेक सिंह, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, दीपेन्द्र श्रीवास्तव, विवेक साहू, उमाशंकर जायसवाल आदि उपस्थित रहे।