अयोध्या। थाना समाधान दिवस के आयोजन से सम्बंधित आंशिक रोस्टर जारी कर दिया गया है। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि 28 अक्टूबर 2023 को कोतवाली अयोध्या में रेजीडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या, थाना रामजन्मभूमि में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, कोतवाली नगर में एसडीएम न्यायिक सदर, महिला थाना में उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, थाना गोशाईगंज में नायब तहसीलदार सदर, थाना महराजगंज में तहसीलदार सदर, थाना रौनाही में तहसीलदार सोहावल, थाना कैंट में उप जिला मजिस्ट्रेट सोहावल, थाना पूराकलन्दर में नायब तहसीलदार सोहावल, थाना बीकापुर में तहसीलदार बीकापुर, थाना हैदरगंज में उप जिला मजिस्ट्रेट बीकापुर, थाना तारून में एसडीएम न्यायिक बीकापुर, थाना इनायतनगर में एसडीएम न्यायिक मिल्कीपुर, थाना कुमारगंज में उप जिला मजिस्ट्रेट मिल्कीपुर, थाना खण्डासा में तहसीलदार मिल्कीपुर, कोतवाली रूदौली में नायब तहसीलदार रूदौली, थाना मवई में उप जिला मजिस्ट्रेट रूदौली, थाना पटरंगा में एसडीएम न्यायिक रूदौली व थाना बाबा बाजार में तहसीलदार रूदौली की अध्यक्षता में थाना दिवस/समाधान दिवस आयोजित किया गया है। इसी प्रकार दिनांक 11 नवम्बर, 25 नवम्बर, 9 दिसम्बर, 23 दिसम्बर व 13 जनवरी 2024 को आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि समाधान दिवस के दिन सम्बंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मी एवं पुलिस कर्मी थाने पर उपस्थित रहेंगे। नगरीय क्षेत्रों के थानों पर सम्बंधित नगर निकाय के सहायक नगर आयुक्त/अधिशाषी अधिकारी तथा विकास प्राधिकरण के सचिव अथवा सक्षम अधिकारी उपस्थित रहेंगे।