संक्षेप में – अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ अन्य पौराणिक स्थलों का भी हो रहा है विकास। 84 कोसी, 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के निकट स्थित पौराणिक स्थलों पर पर्यटन सुविधाओं का हो रहा है विकास। सभा स्थल, छतरी, टायलेट, म्यूरलवाल, घाट एवं प्लेटफार्म, ऑटो वाटर फिल्टै्रशन, बेंच, डस्टबिन, रैलिंग, साइनिज, लाइटिंग और पेयजल व्यवस्था का किया जा रहा है कार्य।
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि 84.24 करोड़ की लागत से 84 कोसी, 14 कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्गों के निकट स्थित पौराणिक कुण्डों, आश्रमों आदि के पर्यटक विकास का निर्माण एवं जीर्णोद्धार का कार्य प्रगति पर है।
