Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर गोवंश काटने से मना करना परिवार को पड़ा भारी, दबंगों ने जमकर...

गोवंश काटने से मना करना परिवार को पड़ा भारी, दबंगों ने जमकर की पिटाई

0
ayodhya samachar

गिरीश मिश्रा


जलालपुर, अंबेडकर नगर। निकाह के दौरान गोवंश काटने से मना करने पर दबंगों ने फिरोज की पिटाई कर दी।जिससे फिरोज गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने मालीपुर पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। प्रकरण मालीपुर का है। गांव निवासी फिरोज ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि बीते 19 जून को दोपहर में मेरे पट्टीदार दिलीप के यहां नाती और नतिनी के निकाह का कार्यक्रम था, जिसमे दिलीप के लड़कों व दामाद द्वारा गाय की बछिया को कटकर मांस पकाया जा रहा था। जब इसकी जानकारी मुझे हुई तो उनको मैने ऐसा करने के लिए मना किया।मना करने से विपक्षी काफी नाराज हो गए और गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। विपक्षी एकराय गोलबंद होकर शाम छः बजे के लगभग मेरे व मेरे परिवार के ऊपर लाठी डंडों एवं लोहे की रॉड से हमला कर दिए। हमला करने में दिलीप, खुर्शीद अहमद, मासूम आलम, मकसूद आलम तथा जलालपुर कोतवाली के जाफराबाद निवासी गोतस्कर व आपराधिक प्रवृत्ति वाले दिलीप के दामाद रिजवान, नबी अहमद, मोहम्मद शहीद, मीसम शामिल रहे। इन सब ने भद्दी भद्दी गालियां व जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ा दौड़ा कर पीटा। जिसमे मेरे भाई अली अहमद, निसार मोहम्मद, व भतीजी राजिया को गंभीर चोटे आई। घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई। पुलिस के आने की सूचना पर विपक्षी पके हुए मांस का भगोना और अवशेष लेकर खेत की तरफ भाग गए। पुलिस ने हम घायलों को इलाज हेतु एंबुलेंस से नगपुर अस्पताल भेजवाया। पीड़ित ने मेडिकल परीक्षण करा कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के साथ साथ गौ तस्करी एवम गौहत्या पर रोक लगाने की मांग की है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version