अयोध्या । रामकथा पार्क पर आयोजित फिल्मी सितारों की रामलीला में डिजिटल रावण दहन किया गया। भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल ने राम की भूमिका में रोल अदा करते हुए रावण का डिजिटली वध किया। रावण का वध होते ही श्री रामकथा पार्क में जय श्री राम के नारे गुजने लगे।
अभिनेता खेसारी लाल ने कहा कि श्रीराम से बड़ा धरती पर कोई चरित्र नही है। मेरा सौभाग्य की श्रीराम का किरदार निभाया है। बिहार के बिना यूपी, यूपी के बिना बिहार अधूरा है। राम जी का ससुराल बिहार और सीता जी का ससुराल अयोध्या दोनो की बड़ी रिश्तेदारी है। सबसे बड़ा ग्रंथ रामचरित मानस है उसको प्रस्तुत करने की दो ही जगह यूपी और बिहार है। खेसारी लाल ने कहा की धर्म के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए । धर्म अपनी जगह, विकास और चुनाव अपनी जगह है। अपने फायदे के लिए धर्म का इस्तमाल ठीक नही है। रावण दहन के दौरान अयोध्या सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के साथ सैकड़ों की संख्या दर्शक भी मौजूद रहे