Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या करीब एक जैसे आकर्षक स्वरुप में दिखेंगे रामपथ, भक्तिपथ व जन्मभूमि पथ

करीब एक जैसे आकर्षक स्वरुप में दिखेंगे रामपथ, भक्तिपथ व जन्मभूमि पथ

0

अयोध्या।  रामनगरी अयोध्या में सहादतगंज में रामपथ पर प्रवेश करते ही श्रद्धालुओं को नयी व विकसित अयोध्या का स्वरुप दिखाई देगा। रामपथ, भक्तिपथ व जन्मभूमि पथ के भवनों को एक योजनबद्ध तरीके से करीब एक जैसे आकर्षक स्वरुप में दिखाई देने की कार्ययोजना पर विकास प्राधिकरण ने काम शुरु कर दिया है। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह का कहना है कि हमारा प्रयास है कि अयोध्या आने वालें श्रद्धालुओं को अलग अनुभव प्रदान कर सके।

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि अयोध्या को भव्यतम स्वरुप प्रदान किया जाय। मुख्यमार्ग जो चौड़े किये जा रहे है। जिनसे होकर तीर्थयात्री भगवान श्रीराम के मंदिर की ओर जायेंगे। उन सड़को को एक एक्सपीरिंस रोड की तरह डेवलेप किया जाय। इसमें व्यवसायिक धार्मिक, अवासीय तथा जो अन्य भवन इस रास्तें में पड़ेंगे उन सभी को एक फसाड कंट्रोल के माध्यम से उनको एक तरह का रुप दिया जाय।

इसको लेकर विकास प्राधिकरण के द्वारा फसाड कंट्रोल की गाईडलाईन बनायी गयी है। जिसको बोर्ड की मीटिंग से एडाप्ट किया गया है। इसमें कलर काम्बिनेश से लेकर अन्य चीजों को नोटेड कर दिया गया है। मंदिर के आकिटेचरल मार्बल का भी कसलटेंट एजेन्सी ने जिक्र किया है। इन सभी चीजों को लागू करने का समय आ गया है। राममंदिर की ओर जाने वाली तीनों सड़को पर फसाड कंट्रोल का काम शुरु कर दिया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version