अयोध्या। अखिल भारतीय श्रीपंच रामानंदीय निर्वाणी अखाड़ा, हनुमानगढ़ी के अन्तर्गत यज्ञवेदी चित्रकूट के महंत के रूप में गद्दीनशीन हनुमानगढ़ी महंत प्रेमदास जी महाराज एवं समस्त पंचान अखाड़ा द्वारा परंपरा एवं रीति रिवाज के अन्तर्गत राम सुरेश दास जी चेला साकेतवासी राम दुलारे दास जी को हनुमानगढ़ी अयोध्या में कंठी चद्दर भेंट कर महंत घोषित किया। इस दौरान गद्दीनशीन महंत प्रेमदास जी महाराज, निर्वाणी अनी के महंत मुरली दास की महाराज, उत्तराधिकारी धर्म सम्राट महंत ज्ञानदास एवं संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास महाराज, हनुमत संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेश दास, माधव दास, नागा राम शंकर दास, निर्वाणी अनी के सचिव सत्यदेव दास, नंदराम दास, महंत राजेश दास, बाबा बलराम दास, पुजारी हेमंत दास, नागा राम लखन दास, जय मंगल दास जी, पहलवान मणीराम दास जी एवं मैनेजर हनुमानगढ़ी अजय श्रीवास्तव जी सहित अन्य साधु संत मौजूद रहे।