◆ पुत्रेष्टि यज्ञ से लेकर प्रभु के राजतिलक तक की कथाओं का हुआ प्रदर्शन
अयोध्या। दीपोत्सव के आयोजन को लेकर रामनगरी का उल्लास शिखर पर है। दीपोत्सव में सुबह साकेत महाविद्यालय से राम कथा पार्क तक निकाली गई 18 विशेष झांकियां आयोजन का मुख्य आकर्षण रहीं।

झांकियां को संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। झांकियों में भगवान श्री राम के जीवन के विभिन्न प्रसंगों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। झांकियों को देख श्रद्धालु राम भक्ति में लीन दिखे। झांकियों के दृश्य को हर कोई निहारता रहा। इस छण को अपने मोबाइल में कैद करने की आतुरता दिखी। रामपथ पर रंग गुलाल उड़ने के साथ जमकर आतिशबाजी भी हुई।
