◆ वीआईपी दर्शन पास बनाने व गाइड उपलब्ध कराने को लेकर चार हजार की ठगी
अयोध्या। पंजाब से अयोध्या दर्शन के लिए आए श्रद्धालु से ठगी वीवीआईपी दर्शन पास बनाने का लालच देकर हो गई। मामले में कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसमें तीन नामजद किए गये है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रुपये लेने के बाद आरोपियों ने श्रद्धालु को फर्जी वीवीआईपी पास दे दिया था।
पंचशील बिहार वाडेवाल रोड लोधी एन्कलेव थाना श्राबा नगर लोधियाना पंजाब के रहने वाले संजीव कुमार गुप्ता ने अपनी तहरीर में कहा है। कि वह अपनी पत्नी के साथ महाकुम्भ प्रयागराज स्नान करने के लिए 10 फरवरी को आया था। 12 फरवरी को वह बनारस दर्शन करने के लिए गया। इसके बाद 14 फरवरी को अयोध्या दर्शन करने के लिए आया। कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित एक होटल में उससे जयकेश सिंह व मीनाक्षी मिले। इन दोनो ने उसे दर्शन के लिए वीवीआईपी पास के लिए एक हजार व गाइड के लिए तीन हजार रुपये देने की बात कही। संजीव ने उन्हें चार हजार रुपये दे दिया। दोनो ने उसे सत्येन्द्र तिवारी नाम का गाइड व एक वीवीआईपी पास उपलब्ध कराया। जब वह दर्शन करने पहुंचे तो पुलिस ने चेकिंग के दौरान पास को फर्जी बताया। इसके बाद सत्येन्द्र तिवारी ने रंगीन पास भेजने के लिए कहा तो जयकेश ने उसे व्हाट्सएप पर एक पास भेजा। जिसकी हार्डकापी सत्येन्द्र निकालवाकर ले आया। पुलिस ने इस पास को फर्जी बता दिया। मामले में कोतवाली नगर मे विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।