मिल्कीपुर, अयोध्या। प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर विशेष जागरूकता सप्ताह एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। वहीं दूसरी ओर मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय में लाखों की लागत से बना सार्वजनिक शौचालय गंदगियों की ढेर में बजबजा रहा और अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।
वर्ष 2020-21 में मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय परिसर में विधायक निधि से दिए गए सार्वजनिक शौचालय को बनाए जाने का जिम्मा कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को दिया गया था। कार्यदाई संस्था द्वारा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य पूरा करके 15 जून 2021 को तहसील प्रशासन मिल्कीपुर को हैंड ओवर कर दिया। तत्कालीन मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा द्वारा लोकार्पण किया गया था। मिल्कीपुर तहसील में आने वाले वादकारियों एवं क्षेत्र वासियों को शौच के लिए खुले मैदान का सहारा लेना पड़ता था। जिसको देखकर भाजपा के रहे विधायक गोरखनाथ बाबा द्वारा तहसील परिसर को सार्वजनिक शौचालय दिया गया।
लेकिन तहसील प्रशासन द्वारा सरकार के स्वच्छता मिशन अभियान को ठेंगा दिखाया जा रहा है। विगत कई महीनों से शौचालय गंदगियों की ढेर में बजबजा रहा है जिससे तहसील मुख्यालय आए वादकारी एवं क्षेत्रवासी का इससे मोह भंग हो गया है और शौच के लिए खुले मैदान का सहारा लेना पड़ रहा है। जागरूकता का पाठ पढ़ाने वाले तहसील प्रशासन मौन साधे है। गंदगियों की भरमार को देखकर यहां चिराग तले अंधेरा की कहावत चरितार्थ हो रही है।