Home News लोकसभा चुनाव में दिया था भड़काऊ भाषण, कोर्ट ने सुनाई दो साल...

लोकसभा चुनाव में दिया था भड़काऊ भाषण, कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा

0

अयोध्या। सपा नेता आजम खान की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रहे है। भड़काऊ भाषण के मामले में शनिवार को एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दियार है। जिसमें दो साल की सजा सुलाई गयी है। 2019 के लोकसभा चुनाव में उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के कई मामले दर्ज हुए थे। जिसमें शहजादनगर में दर्ज मुकदमें की सुनाई के दौरान एमपीएमएल कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया।
शनिवार को आजम खां को अदालत में तलब किया गया। दोष सिद्ध होनने के बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में ले लिया गया। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि मुकदमें में आजम खान को दो साल की सजा सुनाई गयी है। आजम खान को भड़काऊ भाषण देने के मामलें में इससे पहले भी सजा हो चुकी है। उस समय एमपीएमएलए कोर्ट ने उन्हे ंतीन साल की सजा सुनाई थी। परन्तु उन्हें सेशल ट्रायल में अपील के दौरान राहत मिल गयी है। सजा के फैसले को अदालत ने निरस्त कर दिया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version