लखनऊ। आल इंडिया पासपोर्ट कर्मचारी संगठन के आह्वान पर तीसरे दिन भी विरोध जारी रहा। जिसमें देश भर के कर्मचरियों ने अपनी बीस सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और नारे लगाए। प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि कमर्चारियों की लम्बे समय से लंबित मांगों की सूची में शनिवार को कार्यालय बंद रखना, ट्रांसफर पालिसी लागू करना, समयानुकूल पदोन्नति, कैडर रिव्यू, अनुवाद अधिकारियों तथा आशुलिपिकों का मुख्य कैडर में मर्जर,
