Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या विश्वकर्मा जयंती पर जनपद में कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

विश्वकर्मा जयंती पर जनपद में कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

0

अयोध्या। विश्वकर्मा जयंती पर सामूहिक रुप से पूजन का आयोजन किया गया। सिविल लाइन स्थित लोक निर्माण विभाग केंद्रीय कार्यशाला में जयंती मनाई गई। राजकीय परिवहन चालक संघ के जिला अध्यक्ष रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चालक महासंघ व सभी विभाग के कर्मचारीयो ने विश्वकर्मा जयंती मनाई है। क्योंकि विश्वकर्मा महाराज विश्व के प्रथम इंजीनियर है और उन्हीं की कृपा से हम लोग सभी निर्माण कार्य कर पाते हैं और उन्हीं से ही हम लोगों ने निर्माण करना आविष्कार करना सीखा है। हम भगवान विश्वकर्मा से यही प्रार्थना करते हैं कि सभी को स्वस्थ रखें प्रसन्न रखें और सदैव खुश रहें और तरक्की की ओर हम लोग ऐसे आगे बढ़ते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओमप्रकाश वर्मा, अधिशासी अभियंता ओपी सिंह, सहायक अभियंता बीके तिवारी, सहायक अभियंता एसपी भारती, अधिशासी अभियंता मनोज कुमार, अवर अभियंता राधेश्याम मौर्य, संगठन मंत्री अनिल कुमार द्विवेदी, जयप्रकाश श्रीवास्तव, रामदीन, हरेंद्र बहादुर सिंह, चंद्र कुमार मिश्रा, निखिल कुमार द्विवेदी, राजेंद्र प्रसाद, संजय वर्मा प्रेमलाल, रामेश्वर शरण पाठक, मायाराम, राम सजीवन, रामजी पाल, रामानंद, प्रेम प्रकाश, राम सुख, लल्ल कुंज बिहारी, राम लखन पांडे, कपिल विवेक राम इकबाल पाठक आदि मौजूद रहे। लक्ष्मी ग्रुप नाका चुंगी पर विश्वकर्मा जयंती का आयोजन किया गया जिसमें संस्था की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने विधि विधान से पूजन किया इस मौके पर आशीष जितेंद्र प्रजापति राजश्री गीता देवी नैंसी राम सुंदर आलोक कुमार मानस माही मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version