अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में लोहिया भवन में राज्य की स्थापना दिवस के रूप में तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम की शुरुवात हुई । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ हरिओम पांडे द्वारा फीता काटकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का शुभारम्भ किया गया।लोहिया भवन परिसर में विभिन्न विभागों महिला कल्याण विभाग,कृषि विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग,उद्योग विभाग, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, मृदा परीक्षण, आजीविका मिशन, पशुपालन विभाग,गन्ना विभाग,बाल विकास पुष्टाहार विभाग, राजस्व विभाग,नगर विकास विभाग, सूचना विभाग तथा अन्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टालो का अवलोकन द्वारा किया गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य तथा अन्य कार्यक्रम किया गया। एमएलसी तथा जिलाधिकारी द्वारा छात्रों द्वारा किए गए कार्यक्रमों की प्रशंसा की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा खेती करने के नए-नए तरीकों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एमएलसी द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन व वंचित लोगों को दिया जा रहा है। उन्होंने अपने उद्बोधन के दौरान प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।सीएम डैशबोर्ड में प्रदेश में जनपद की प्रथम रैंकिंग पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को बधाई दिया।
दिव्यांग जनों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर दिव्यांग जनों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसको एमएलसी डॉ. हरिओम पांडे, जिलाधिकारी अविनाश सिंह सहित अन्य लोगों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी कार्यालयों में शपथ दिलाई जाएगी। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम गत वर्ष की भांति आयोजित किया जाएगा।सरकारी भवनों पर प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण एवं सामूहिक राष्ट्रगान, तथा शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज प्रातः दस बजे किया जाए।
सूचना विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार द्वारा उत्तर प्रदेश की स्थापना से लेकर अब तक की विकास यात्रा से संबंधित अभिलेखों की प्रदर्शनी लगाई गई।
उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद अम्बेडकरनगर में मिलेट्स पुनरोद्धार योजनान्तर्गत खरीफ वर्ष 2023-24 में ज्वार, बाजरा, कोदो, रागी एवं सावां के 317 मिनीकिट (8.75 कु०) को जनपद के समस्त विकास खण्डों के प्रगतिशील कृषकों को उत्पादन हेतु निःशुल्क वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मौके पर मुख्य अतिथि एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष,जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी , परियोजना निदेशक, उप कृषि निदेशक,डीसी एनआरएलएम, जिला सूचना अधिकारी, डीपीआरओ, बीएसए, किसान बंधु तथा स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।