Home News प्रधानमंत्री का अयोध्या आगमन – जनपद के चार रेलवे स्टेशन पर बन...

प्रधानमंत्री का अयोध्या आगमन – जनपद के चार रेलवे स्टेशन पर बन रहा यात्री सुविधाओं युक्त होल्डिंग एरिया

0

◆ अयोध्या कैंट स्टेशन से होल्डिंग एरिया को जोड़ने के लिए दो नयी सड़क का हो रहा है निर्माण


अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पहले रेलवे भी यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों व 22 जनवरी के बाद अयोध्या में आने वाली यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दो नयी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। चार रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग एरिया, टेंट सिटी सहित, श्रद्धालुआेंं की सुविधा को ध्यान में रख कर तैयारियां की जा रही है। रेलवे के बड़े अधिकारी प्रधानमंत्री से पहले रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के संभावित निरीक्षण को लेकर सतर्क है। डबल ट्रैक का कार्य भी 15 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

अयोध्या कैंट स्टेशन के निकट रेलवे के खेल मैदान में यात्रियों की बेहतर सुविधा को देखते हुए 50 बाई 40 स्क़्वायर मीटर का होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है। होल्डिंग एरिया में बैठने व सोने की सुविधा के साथ लगभग 20 शौचालय, समरसेबल, डिस्प्ले बोर्ड टिकट घर सहित यात्री सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। होल्डिंग एरिया से आने जाने के लिए 4.5 व 4 मीटर की दो नयी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। एक सड़क स्टेशन के ठीक सामने खुलेगी तो दूसरी सड़क रेलवे गेस्ट हाउस के बगल निकलेगी। अयोध्या जंक्शन पर सुरक्षा कर्मियों के लिए 1500 स्क़्वायर मीटर की टेंट सिटी व 3600 स्क़्वायर मीटर का होल्डिंग एरिया का निर्माण रेलवे द्वारा कराया जा रहा है। दर्शनगर व सलारपुर में 1500 – 1500 स्क़्वायर मीटर के होल्डिंग एरिया बनाये जा रहे है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version