मिल्कीपुर, अयोध्या। अमानीगंज शिक्षा क्षेत्र स्थित कंपोजिट विद्यालय पल्लेदार में रसोइयों द्वारा नौनिहालों का एमडीएम बनाते समय प्रेशर कुकर फटने से बड़ा हादसा होते होते बाल-बाल बच गया।
हालांकि प्रेशर कुकर फटने से गरम दाल की चपेट में आ जाने से विद्यालय कि दोनों महिला रसोईया झुलस गई जिन्हें आनन-फानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा ले जाया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ शंकर नाथ पांडे ने बताया कि विद्यालय में तैनात रसोईया सीमा पत्नी भोला यादव उम्र करीब 45 वर्ष व गुड़िया पत्नी मुरारी उम्र करीब 42 वर्ष निवासी ओरवा पूरे चिरकी द्वारा बृहस्पतिवार को मीनू के अनुसार दाल नौनिहालों का मध्यान भोजन 7 लीटर के प्रेशर कुकर में बनाया जा रहा था।
तभी अचानक प्रेशर कुकर फट गया जिसके बाद प्रेशर कुकर में पक रही गरम दाल दोनों महिला रसोइयों के ऊपर जा गिरी। जिससे उनके चेहरे पर उबलती हुई दाल पड़ गई और वह झुलस गई। जिन्हें आनन-फानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वापस घर भेज दिया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ शंकर नाथ पांडे ने बताया कि दोनों घायल रसोइयों के इलाज का समुचित प्रबंध करा दिया गया है। डॉक्टरों ने दोनों रसोइयों को खतरे से बाहर बताया है।