Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सपा बसपा का बटन दबाना है महापाप – संजय निषाद

सपा बसपा का बटन दबाना है महापाप – संजय निषाद

0

◆ भरतकुण्ड में आयोजित जनसभा में बोले पीएम मोदी व सीएम योगी ने लगाया निषादों को गले


अयोध्या। विधानसभा बीकापुर भरतकुण्ड सरोवर के बगल मैदान में आयोजित जनसभा में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री संजय निषाद ने जमकर योगी मोदी की तारीफ की। उन्होनें कहा कि राम राज्याभिषेक में भगवान राम की तरफ से निषाद राज को बुलाया गया था। पीएम मोदी तथा सीएम योगी ने निषादों को गले लगाया तो रामराज्य आने की शुरूवात हो गई। 70 सालों में दर्जनों प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आए लेकिन मोदी योगी ने ही निषादो को गले लगाया। देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने निषाद के घर जाकर उसका हाल-चाल लिया। घर पर बनी चाय पिया। आज मोदी के नेतृत्व में इतिहास बड़ा हो रहा है हमारा सीना चौड़ा हो रहा है। पूर्ववर्ती सरकारों ने निषादों को गरीबी में छोड़ दिया था। आज पीएम मोदी व सीएम योगी जय निषादराज का नारा लगाते हैं। निषादों की चिंता पीएम मोदी व सीएम योगी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिस प्रकार से महिलाओं तथा उच्च वर्ग के गरीबों को आरक्षण दिया गया है। उसी प्रकार से निषादों को आरक्षण दिया जाए इसकी पैरवी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सपा बसपा का बटन दबाना महापाप है। ये हत्यारी पार्टियां है पहले राम भक्तों पर गोलियां चलवाई। ये बहरूपिये है। इनसे सावधान व दूर रहने की जरूरत है।

इससे पूर्व मंच पर पहुंचने पर निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष आशाराम निषाद, शम्भू निषाद, अनिल कुमार निषाद, रजपता निषाद, मनीराम निषाद, रामजीत निषाद, पतिराज निषाद, प्रेम कुमार मौर्या, धर्मराज वर्मा, राम लौट निषाद, रामकरन मौर्या, संजीव कुमार, ऋषिकेश वर्मा ने 51 किलो की माला पहना कर उनका स्वागत किया। जनसभा को विधायक अमित सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष आशाराम निषाद, अवधेश पाण्डेय बादल, शोभनाथ वर्मा, दिनेश वर्मा , राघवेन्द्र पाण्डेय, ओमप्रकाश सिंह, राम कृष्ण तिवारी सहित अन्य नेताओं ने सम्बोधित किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version