Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या श्रीश्याम निशान यात्रा के दौरान भजन की प्रस्तुति ने लोगो को किया...

श्रीश्याम निशान यात्रा के दौरान भजन की प्रस्तुति ने लोगो को किया मंत्रमुग्ध

0

अयोध्या। श्याम सेवा मंडल के तत्वाधान में श्री श्याम निशान यात्रा रिकाबगंज हनुमानगढ़ी से प्रारम्भ हुई। रिकाबगंज, हनुमानगढ़ी से चौक फतेहगंज होते हुए मारवाड़ी भवन पहुंची। यात्रा गायकों के द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे भजनों ने लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न जगहों पर यात्रा का स्थानीय लोगो ने स्वागत किया।



मारवाड़ी युवा मंच के सचिव अंकित गोयंका ने बताया कि निशान यात्रा आज निकाली जा रही है। इस यात्रा में लगभग 200 से 250 लोग शामिल हुए। जिसमें सुल्तानपुर,अकबरपुर, टांडा, गोंडा,बहराइच व राजस्थान के लोग इसम शामिल थे। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि 12 जनवरी को शाम सात बजे से भगवान का भजन प्रसिद्ध राज पारिख कलकत्ता व दधिची बनारस के द्वारा प्रस्तावित है। यह 55वां श्याम जयंती महोत्सव है। निशान यात्रा का स्वागत हठ्ठी महारानी सेवा समिति, मधुर स्वीट्स, किशोरी लाल सिंह के आवास पर हुआ। इस अवसर पर बृजकिशोर गोयल, अनूप सिंह, विपिन सिंहल, रवि डायलमियां, अमन अग्रवाल उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version