पूराबाजार, अयोध्या। सफलता एक दिन का परिणाम नहीं होता है इसके लिए लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर प्रयास करना पड़ता है। इस लिए सभी विद्यार्थियों को मेहनत से पढ़ाई करनी चाहिए। यह बात बताते हुए ग्राम पंचायत मड़ना स्थित राजबहादुर सिंह स्मारक इण्टर कालेज के प्रांगण में स्मृति शेष शिक्षाविद् समाजसेवी रहे संस्थापक प्रबंधक ओंकार नाथ सिंह के द्वितीय पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में आयोजित ’प्रतिभा सम्मान समारोह “ के तहत कालेज के मेधावियों को पुरस्कृत करते हुए बतौर मुख्य अतिथि प्रबंधक जितेन्द्र सिंह ने शिक्षाविद् ओंकार नाथ सिंह को द्वितीय पुण्य तिथि के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया वे अक्सर कहा करते थे कि बच्चों में शिक्षा के प्रति माता-पिता ही सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और मातापिता के रहन सहन पर ही बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की करते हैं।
मुख्य अतिथि प्रबंधक जितेन्द्र सिंह ने क्षेत्र के गणमान्य जनों जितेन्द्र सिंह मटरु , प्रधानाचार्य डॉ० अरुण कुमार त्रिपाठी , इं० बीडीसिंह , वीरेन्द्र सिंह , धीरेन्द्र सिंह , नंदकुमार सिंहअनिल , गन्नासमिति के चेयरमैन दीपेन्द्र सिंह अंकित , डॉं तेज बहादुर सिंह व सुशील सिंह की उपस्थिति में कालेज की मेधावी छात्रा रही उप निरीक्षक विजिलेंस प्रियांशु वर्मा ,विद्युत विभाग में तैनात महेश यादव , उ०प्र०पुलिस में तैनात उत्कर्ष वर्मा तथा हरीश निषाद को स्मृति चिह्न के रुप में प्रभु श्रीराम की तस्वीर एवं शाल ओढ़ा कर सम्मान किया ।