Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या रामनवमी को लेकर पुलिस ने जारी किया यातायात डायवर्जन

रामनवमी को लेकर पुलिस ने जारी किया यातायात डायवर्जन

0

अयोध्या। पुलिस ने रामनवमी को लेकर यातायात डायवर्जन जारी किया। रामनवमी मेला 4 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से 7 अप्रैल को रात्रि 12 बजे तक मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डी0सी0एम0, ट्रैक्टर आदि का अयोध्या की तरफ यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। आवश्यक सेवाओं पर डायवर्जन लागू नही होगा।

1- जनपद गोरखपुर से आने वाले वाहनों को गोरखपुर, कौड़ीराम, बडहलगंज, दोहरीघाट, जीयनपुर, आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किया जायेगा।
2- जनपद गोरखपुर, सन्तकबीरनगर, से आने वाले वाहनों को बस्ती से कलवारी, टाण्डा, अकबरपुर से दोस्तपुर (सुल्तानुपर) से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किया जायेगा।
3- गोरखपुर, संतकबीरनगर, बासी, मेहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोण्डा से आने वाले वाहन जरवल रोड तिराहा से वापस आकर बहराइच की ओर जाकर टिकोरा मोड़ से चहलरीघाट रोड होते हुए सिधौली, सीतापुर-लखनऊ मार्ग में डायवर्जन किया जायेगा।
4- जनपद कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को कानपुर, उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज, गोसाईगंज, चांद सराय से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किया जायेगा।
5- जनपद लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहनों को मोहान, जुनाबगंज, से मोहनलालगंज से गोसाईगंज से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किया जायेगा।
6- सीतापुर, शाहजहॉपुर, से आने वाले वाहनों को आई0आई0एम0 रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीदपथ होते हुए अहीमामऊ से होते हुए पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किया जायेगा।
7- बलरामपुर, बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती, से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहनों को टिकोरा मोड़ से चहलरी घाट रोड होते हुए सिधौली सीतापुर-लखनऊ मार्ग में डायवर्जन किया जायेगा।
8- सुल्तानुपर से आने वाले वाहनों को कूड़ेभार (सुल्तानपुर) से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जायेगा।
9- रायबरेली से आने वाले वाहनों को हलियापुर (सुल्तानपुर) से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जायेगा।
10- लखनऊ बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों को बाराबंकी से चौकाघाट, जरवल रोड, कर्नेलगंज होते हुए गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जायेगा।
11- आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से आने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जायेगा।
12- बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों को भिटरिया (रामसनेही घाट) से हैदरगढ़ से पूर्वाचंल एक्प्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जायेगा।
13- जनपद बस्ती की ओर से आने वाले वाहनों को लोलपुर से नवाबगंज गोण्डा की ओर डायवर्जन किया जायेगा।
14- जनपद गोण्डा की तरफ से नवाबगंज से आने वाले वाहनों को लकड़मण्डी से लोलपुर से बस्ती की ओर डायवर्जन किया जायेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version