अयोध्या। जनवादी लेखक संघ जिला कमेटी की सदस्य डा कंचन जायसवाल ने कहा कि हमारी कविता संग्रह स्त्रियां और सपने का विमोचन संगठन द्वारा 12 फरवरी को 12 बजे से शानेअवध होटल में किया जायेगा। इस पुस्तक में स्त्रियों के साथ साथ मौजूदा हालात पर भी बहुत कुछ लिखा गया है और स्त्रियों की मनोस्थिति व उनकी जद्दोजहद को लेकर कविताएं है। निश्चित तौर पर इस पुस्तक में महिलाओं को जागरूक करने के लिए और अपने हक व अधिकार के लड़ने के लिए बहुत कविताएं है। यह पुस्तक एक सन्देश के तौर पर जनता के बीच मे जाएगी।
संगठन के सदस्य सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि पुस्तक विमोचन में मुख्यातिथि जनसंदेश टाइम्स लखनऊ के सम्पादक सुभाष राय होंगे। वक्ता संगठन के प्रदेश महासचिव प्रोफेसर नलिन रंजन सिंह,गोरखपुर विश्वविद्यालय हिंदी केविभागाध्यक्ष डाक्टर राजेश मल्ल व हिंदी साहित्य की युवा कवियत्री प्रज्ञा सिंह होंगी। अध्यक्षता वरिष्ठ कहानी कार स्वप्निल श्रीवास्तव व संचालन संगठन के जिला सचिव डाक्टर विशाल श्रीवास्तव करेंगे।
कार्यक्रम मुख्यरूप से,वरिष्ठ लेखक आरडी आनंद,अवधी के वरिष्ठ लेखक आशाराम जगरथ, डाक्टर प्रदीप सिंह, वरिष्ठ कवियत्री पूनम सूद ,गजल लेखिका उष्मा वर्मा,युवा कवियत्री गरिमा सिंह,उर्दू के वरिष्ठ शायर सलाम जाफरी,युवा शायर मुजम्मिल फिदा सहित शहर के कई वरिष्ठ लेखक व लेखिका व प्रगतिशील सहित्यकार शामिल होंगे। इस अवसर पर आशाराम जगरथ, मुजम्मिल फिदा, धीरज द्विवेदी, महावीर पाल, आरडी आनद, सलाम जाफरी ,लेखिका पूजा श्रीवास्तव मौजूद रही।