◆ तमिलनाडु से काशी आए तीर्थयात्रियों का 12 ग्रुप दर्शन करने पहुंच रहा है अयोध्या
◆ 216 तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था पहुंचा अयोध्या, फूल मालाओं से हुआ स्वागत
अयोध्या। काशी तमिल समागम कार्यक्रम के तहत बनारस आए तमिलनाडु के तीर्थयात्री दर्शन पूजन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं । 216 तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था बस से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। जिसके बाद अयोध्या आए अतिथियों का ढोल नगाड़े मंत्रोचार व फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया।
स्वागत कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, जिला अध्यक्ष संजीव सिंह , महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा , कमिश्नर नवदीप रिणवा, डीएम नीतीश कुमार , एसएसपी प्रशांत वर्मा शामिल रहे। 17 दिसंबर तक 12 ग्रुपों में तमिलनाडु के तीर्थयात्री अयोध्या पहुंचेंगे जिसको लेकर जिला प्रशासन ने होटल रॉयल हेरीटेज, होटल शाने अवध, होटल तारा जी रिजार्ट , होटल ड्रीमलैंड, होटल रामायणा , होटल कृनास्को को आरक्षित किया है।
जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि 12 ग्रुप अलग-अलग अयोध्या दर्शन करने तमिलनाडु के तीर्थयात्री आएंगे । वह अयोध्या वाराणसी और प्रयागराज का भ्रमण कर रहे हैं । इससे तमिलनाडु से उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। उसको बल मिलेगा । सांस्कृतिक समन्वय की नई मिसाल कायम होगी। नार्थ और साउथ इंडिया में जो संबंध है उसको बेहतर करके कैसे नए भारत का निर्माण हो सकता है। सांस्कृतिक संबंधों द्वारा उसकी यह एक नींव है। इसके लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत की है । जिससे लोग एक दूसरे के सांस्कृतिक पहलुओं को समझें। यही इसका एक प्रयास है । यह लोग आरजीबी में हो रहे मंदिर निर्माण की बारीकियों को देखेंगे । हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करेंगे और भी अलग-अलग मंदिरों में दर्शन करने जाएंगे।
एसएसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि अयोध्या में आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के पूरे प्रबंध किए गए हैं। सभी बसों के साथ गाइड स्कॉर्ट लगाया गया है। जहां पर वह रुके हैं ।वहां पर भी सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। मित्रवत पुलिस ज्यादा प्रभावी देखें उसका भी प्रयास किया गया है ।जहां जहां जिस मंदिरों में जाना है । वहां की पुलिस को पहले ही सक्रिय कर दिया गया है।