Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या अवध विश्वविद्यालय में पीएचडी में प्रवेश साक्षात्कार 17 जुलाई से

अवध विश्वविद्यालय में पीएचडी में प्रवेश साक्षात्कार 17 जुलाई से

0
Ayodhya Samachar

अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा के अर्ह अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की संशोधित तिथि घोषित किया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने सावन में कांवड़ यात्रा रूट डायवर्जन के कारण पीएचडी प्रवेश के साक्षात्कार की तिथियों में बदलाव किया। अब 35 विषयों के साक्षात्कार 17 जुलाई से प्रारम्भ होकर 27 जुलाई तक चलेगी। पीएचडी प्रवेश साक्षात्कार परिसर के शलभ श्रीराम सिंह मूल्यांकन भवन में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक होगी। इन अर्ह अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय अपने मूल प्रमाण-पत्रों के साथ दो सेट प्रमाण-पत्रों की छाया प्रति लाना अनिवार्य है।
विश्वविद्यालय पीएचडी प्रवेश समन्वयक प्रो0 फारूख जमाल ने बताया कि पीएचडी प्रवेश हेतु 35 विषयों का साक्षात्कार 17 जुलाई से प्रारम्भ होगी। इस तिथि में बिजनेस मैनेजमेंट एण्ड एंटरप्रेन्योरशिप, कामर्स, एप्लाइड साइंस एण्ड ह्यूमिनिटी में प्रबंधन, सोशियोलॉजी, एन्वायरनमेंट साइंस का साक्षात्कार होगा। 18 जुलाई को फिजिक्स, मैथमेटिक्स, जुलॉजी, कमेस्ट्री बॉटनी एवं 19 जुलाई को फिजिक्स एण्ड इलेक्ट्रानिक्स, मैथमेटिक्स एण्ड स्टैटिक्स, माइक्रोबायोलॉजी, बायोकमेस्ट्री का साक्षात्कार कराया जायेगा। प्रो0 फारूख ने बताया कि 20 जुलाई को इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं कम्प्यूटर एप्लीकेशन का साक्षात्कार होगा। 21 जुलाई को एडल्ट एण्ड कन्टीन्यूयिंग एजुकेशन, इकोनॉमिक्स एण्ड रूरल डेवलपमेंट, हिस्ट्री, कल्चर एण्ड आर्कियोलॉजी, फिजिकल एजुकेशन, एसिएंट हिस्ट्री का साक्षात्कार सम्पन्न कराया जायेगा। समन्वयक ने बताया कि 22 जुलाई को इकोनॉमिक्स, इंग्लिस, मेडिवल हिस्ट्री, मिलिट्री साइंस तथा 24 जुलाई को पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, संस्कृत, उर्दू, मास कम्यूनिकेशन एण्ड जर्नलिज्म का साक्षात्कार होगा। वहीं 25 जुलाई को जियोग्राफी, 26 जुलाई को हिन्दी तथा 27 जुलाई को एजूकेशन का साक्षात्कार कराया जायेगा।
समन्वयक प्रो0 फारूख जमाल ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के अर्ह अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। इसके अतिरिक्त उन अभ्यर्थियों को जिनको पीएचडी प्रवेश परीक्षा से औपबंधित छूट प्रदान की गई थी। ऐसे जूनियर्स रिसर्च फेलोशिप (नेट, सीएसआइआर, गेट, सीईईडी, सेट) प्राप्त अभ्यर्थियों को भी साक्षात्कार में शामिल होना होगा। प्रो0 फारूख जमाल ने बताया कि पीएचडी प्रवेश साक्षात्कार में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने मूल शैक्षिक प्रमाण-पत्र के साथ स्व-प्रमाणित दो सेट छाया प्रति लाना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटो व आधार कार्ड लाना होगा। फेलोशिप प्राप्त अभ्यर्थियों को आवेदन-पत्र, प्रवेश-पत्र व फेलोशिप प्रमाण-पत्र लाना अनिवार्य है। इसके बिना पीएचडी प्रवेश साक्षात्कार में शामिल नही किया जायेगा। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि पीएचडी प्रवेश हेतु साक्षात्कार की संशोधित तिथि घोषित कर दी गई है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पीएचडी एडमिशन डॉट आरएमएलएयू इंट्रेस डॉट इन पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version